कौन सी चांदी होती है सबसे शुद्ध, ऐसे करें चेक, वीडियो में जानिए पूरी ABCD

अगर आप भी चांदी की ज्वेलरी खरीदने की सोच रहे हैं तो इसकी शुद्धता को चेक करना न भूलें। बता दें कि 99.99% की शुद्धता के साथ सबसे प्योर चांदी 999.9 रेटेड होती है।

चांदी की शुद्धता कैसे चेक करें

मुख्य बातें
  • कई तरह की होती है चांदी
  • 999.9 होती है सबसे शुद्ध
  • 92.5 फीसदी शुद्ध चांदी को कहते हैं स्टर्लिंग सिल्वर

How To Check Purity Of Silver : लोग अकसर सोने (Gold) की शुद्धता की बात करते हैं। मगर चांदी (Silver) की शुद्धता पर चर्चा नहीं होती। मगर कीमती धातुओं में चांदी की भी गिनती होती है। चांदी की ज्वेलरी (Silver Jewelery) भारत में खूब बिकती है। अगर आप भी चांदी की ज्वेलरी खरीदने की सोच रहे हैं तो इसकी शुद्धता को चेक करना न भूलें। बता दें कि 99.99% की शुद्धता के साथ सबसे प्योर चांदी 999.9 रेटेड होती है।

बीआईएस हॉलमार्क है जरूरी

बीआईएस हॉलमार्क भारत में चांदी की शुद्धता के लिए सबसे अहम साइन है। इसका मतलब यह है कि प्रोडक्ट को सरकारी लाइसेंस प्राप्त हॉलमार्किंग केंद्र ने टेस्ट और प्रमाणित किया है। बाकी चांदी की शुद्धता आप कैसे चेक कर सकते हैं, इसकी पूरी जानकारी आपको इस वीडियो में मिल जाएगी।

कितने तरह की होती है चांदी

चांदी कुल 7 तरह की होती है। 99.99% शुद्धता के साथ सबसे प्योर चांदी 999.9 रेटेड है, जबकि अन्य क्वालिटी की चांदी 99.0 फीसदी, 97.0 फीसदी, 92.5 फीसदी, 90.0 फीसदी, 83.5 फीसदी और 80.0 फीसदी शुद्ध होती है।

End Of Feed