DigiLocker: डिजीलॉकर क्यों चुनना चाहिए? जानिए इसके 4 फायदे

DigiLocker: डिजीलॉकर एक ऐसा क्लाउड-आधारित प्लेटफॉर्म है। जो हमें अपने दस्तावेज को डिजिटल तरीके से सुविधाजनक और सुरक्षित रखने का साधन देता है। यह दस्तावेज का पेपरलेस मैनेज करना आसान बनता है। इस सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बहुत आसान है।

DigiLocker क्यों जरूरी

DigiLocker: डिजिटल क्रांति ने हमारे जीवन को आसान बना दिया है। इसका एक मिसाल डिजीलॉकर भी है। यह एक अनूठा क्लाउड-आधारित प्लेटफॉर्म है। यह प्रमाण पत्र और दस्तावेजों को रखने का एक स्टोर है। यहां शेयर शेयर और वेरीफाई करने की सुविधा देता है। यहां जानिए आपको डिजीलॉकर क्यों चुनना चाहिए?

सुविधाजनक और पैसों की होती है बचत

डिजीलॉकर (DigiLocke) का सबसे बड़ा लाभ यह है कि यह पेपरलेस यानी कागज मुक्त सुविधा देता है। आपको अपने दस्तावेज की कॉपी प्रिंट करने के लिए पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है और आपको इनको फिजिकली अपने साथ लेकर चलने की जरुरत नहीं होती है। यह पैसे, समय और पेपर बचाने में और साथ में पर्यावरण को साफ रखने में भी मदद करता है।

डिजीलॉकर होती है सुरक्षित स्टोरेज

डिजीलॉकर का इस्तेमाल एकदम सुरक्षित है क्योंकि यह 2048-बिट सुरक्षित सॉकेट लेयर (SSL) एन्क्रिप्शन का उपयोग करता है। इसके लॉगिन करने के लिए मल्टी-फैक्टर प्रमाणीकरण(authentication) का उपयोग करता है और यह ISO 27001 सुरक्षा प्रमाणित डेटा होस्टिंग सुविधा पर होस्ट किया जाता है। जब जानकारी शेयर करने की बात आती है, तो वह DigiLocker यूजर के नियंत्रण में होता है कि वह क्या शेयर करे। ये सभी उपाय इस बात को सुनिश्चित करने के लिए किए गए हैं कि आप जानकारी को सुरक्षित रूप से स्टोर रहे और आप उन्हें आप सुरक्षित रूप से शेयर कर सकें।

End Of Feed