आखिर ATM मशीन में ग्रीन लाइट क्यों जलती है, इसकी जरूरत क्या है और ये आपके लिए क्यों जरूरी है?

आपने एटीएम मशीन का इस्तेमाल करते वक्त देखा होगा कि कार्ड स्लॉट के पास ग्रीन लाइट जलती है. लेकिन ये लाइट जलती क्यों है और इसकी जरूरत क्या है, क्या आप इसके बारे में जानते हैं?

ATM (Credit: istock)

एटीएम मशीन के कार्ड स्लॉट में क्यों जलती है ग्रीन लाइट?

मुख्य बातें
  • एटीएम में कार्ड स्लॉट के पास जलती है ग्रीन लाइट
  • कई जरूरी बातों का इशारा करती है ये ग्रीन लाइट
  • लाइट न जलने पर एटीएम के यूज से बचने की सलाह

Green Lights in ATM Machine: पैसों की जरूरत कब और कहां पड़ जाए, कौन जानता है? पैसों की इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए बैंकों ने एटीएम की शुरुआत की थी। एटीएम की मदद से ही आप कभी भी और कहीं भी जरूरत पड़ने पर कैश निकाल सकते हैं। आज के इस समय में हम सभी को एटीएम की जरूरत पड़ती है। अगर आप भी कैश निकालने के लिए एटीएम जाते होंगे तो आपने भी देखा होगा कि एटीएम मशीन के कार्ड स्लॉट या कार्ड रीडर के पास हरी लाइट जलती है। एटीएम कार्ड स्लॉट के पास लगी ये हरी लाइट ट्रांजैक्शन के दौरान जलती है। लेकिन क्या आपने कभी ये नोटिस किया कि आखिर ये लाइट जलती क्यों है और इसकी जरूरत क्या है?

एटीएम में ग्रीन लाइट जलने का क्या मतलब है

एटीएम मशीन में लगी इस हरी लाइट के कई मायने हैं। ये हरी लाइट यूजर्स को बताता है कि मशीन ट्रांजैक्शन के इस्तेमाल के लिए पूरी तरह से तैयार है और आप अपना ट्रांजैक्शन अब शुरू कर सकते हैं। इसके साथ ही जब आपका ट्रांजैक्शन पूरा हो जाता है तब भी ये हरी लाइट ब्लिंक होने लगती है। ये ग्रीन लाइट ट्रांजैक्शन शुरू करने के लिए कार्ड स्लॉट में कार्ड डालने और ट्रांजैक्शन पूरा होने के बाद स्लॉट से कार्ड बाहर निकालने के लिए भी बताती है। बताते चलें कि एटीएम मशीन में लगी ये ग्रीन लाइट यूजर्स को एटीएम के सही और सुरक्षित इस्तेमाल के लिए लगाई जाती है।

एटीएम में ग्रीन लाइन न जले तो क्या करना चाहिए

एटीएम मशीन से कोई भी नया ट्रांजैक्शन शुरू करने से पहले कार्ड रीडर की ग्रीन लाइट जलती रहती है। अगर किसी एटीएम मशीन पर कोई ट्रांजैक्शन नहीं हो रहा है, इसके बावजूद उसके कार्ड रीडर की ग्रीन लाइन नहीं जल रही है तो ऐसे एटीएम का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी जाती है। एटीएम से कैश निकालते समय इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि जब आप अपना पिन नंबर डालें तो कीपैड पर किसी अन्य व्यक्ति की नजर न हो। इसके लिए आप पिन डालते समय कीपैड को अपने हाथों से ढक सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    सुनील चौरसिया author

    मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited