PPF में निवेश करना क्यों माना जाता है बेस्ट, जानिए इसके जबरदस्त फायदे

​​किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर आप पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकते हैं और निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। इस स्कीम में निवेश कर आप इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही आप इसके जरिए लोन भी ले सकते हैं।

ppf, ppf investment

केंद्र सरकार कई ऐसी योजनाएं चलाती है, जिसमें निवेश कर आप अपने भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित कर सकते हैं। सरकार की एक स्कीम है पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)। इसे लॉन्ग टर्म निवेश के लिए बेहतर माना जाता है। इसमें आप निवेश कर भविष्य के लिए मोटा फंड जमा कर सकते हैं। इस स्कीम की खास बात यह है कि इसमें जमा राशि पर कंपाउंड इंटरेस्ट मिलता है। सरकार मौजूदा समय में इस स्कीम में जमा राशि पर 7.1 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर कर रही है।

ऐसे मिलता है ब्याज

पीपीएफ में हर महीने की पांच तारीख से लेकर आखिरी तारीख के बीच जो भी मिनिमम बैलेंस रहता है। उस पर ही ब्याज जुड़ता है। अगर आप महीने की पांच तारीख के बाद पीपीएफ में पैसा जमा करते हैं, तो उसपर ब्याज अगले महीने में मिलेगा। इस स्कीम में निवेश कर आप इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही आप इसके जरिए लोन भी ले सकते हैं।

कहां खुलेगा PPF अकाउंट?

किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर आप पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकते हैं और निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। केंद्र सरकार ने ये बता दिया है कि अगर किसी व्यक्ति ने12 दिसंबर 2019 के बाद एक से ज्यादा पीपीएफ खाते खोले हैं तो उन्हें बंद कर दिया जाएगा। इसके साथ ही उसमें जमा पर कोई ब्याज का भुगतान नहीं किया जाएगा।

End Of Feed