Paytm ने UPI और क्रेडिट कार्ड से UPI पेमेंट के लिए लॉन्च किए साउंडबॉक्स, जानें क्या है खासियत

Paytm New Payment SoundBox: ये साउंडबॉक्स क्यूआर कोड के जरिए पेमेंट मिलने पर बेहतर ढंग से तत्काल सूचना देने का वादा करते हैं। पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा कि ये साउंडबॉक्स बेहतर साउंड क्वालिटी और बैटरी लाइफ से लैस हैं।

Paytm has launched new Soundboxes

Paytm has launched new Soundboxes

Paytm New Payment SoundBox: देश की प्रमुख फिनटेक कंपनी पेटीएम ने यूपीआई और क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट के लिए भारत में बने दो साउंडबॉक्स पेश किए। ये साउंडबॉक्स क्यूआर कोड के जरिए पेमेंट मिलने पर बेहतर ढंग से तत्काल सूचना देने का वादा करते हैं। पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा कि ये साउंडबॉक्स बेहतर साउंड क्वालिटी और बैटरी लाइफ से लैस हैं। ये साउंडबॉक्स भारतीय परिस्थितियों के लिए के लिहाज से तैयार किए गए हैं।

मिक्स साउंडबॉक्स की जरूरत

शर्मा ने कहा कि देश में भारी शोर वाले वातावरण के मद्देनजर इन मिक्स साउंडबॉक्स की जरूरत महसूस की गई। यह पेशकश ऐसे वक्त में हुई है, जब पेटीएम का संचालन करने वाले वन97 कम्युनिकेशंस लि. ने पेटीएम से अन्य एकीकृत भुगतान इंटरफेस (UPI) हैंडल पर ग्राहक खातों का ट्रांसफर पूरा कर लिया। कंपनी ने 17 अप्रैल को साझेदार भुगतान सेवा प्रदाताओं (पीएसपी) बैंकों एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई और यस बैंक में ग्राहकों का ट्रांसफर शुरू किया था।

पेटीएम साउंडबॉक्स और पॉकेट साउंडबॉक्स

पेटीएम यूपीआई ग्राहक अब तक वन97 कम्युनिकेशंस लि. की सहयोगी कंपनी पेटीएम पेमेंट्स बैंक लि. (पीपीबीएल) का इस्तेमाल पीएसपी बैंक के रूप में कर रहे थे। आरबीआई के पीपीबीएल पर प्रतिबंध लगाने के बाद इसका संचालन ठप हो गया। ताजा पेशकश में पेटीएम साउंडबॉक्स और पॉकेट साउंडबॉक्स के नए एडिशन शामिल हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि वाटरप्रूफ साउंडबॉक्स 4जी संपर्क, तत्काल ऑडियो पुष्टि, शक्तिशाली स्पीकर, 10 दिनों तक चलने वाले बैटरी जीवन और 11 भाषाओं में समर्थन नोटिफिकेशन से लैस हैं।

क्रेडिट कार्ड से पेमेंट

विजय शेखर शर्मा ने कहा कि कोई भी नए साउंडबॉक्स के साथ क्रेडिट कार्ड से पेमेंट स्वीकार करना शुरू कर सकता है और सहज लेनदेन करने के लिए क्रेडिट कार्ड को पेटीएम ऐप में स्टोर कर सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited