कहीं आपके बैंक अकाउंट से 147.50 रुपए तो नहीं काट रहा SBI, जानिए वजह

SBI Customers Bank Account: दरअसल डेबिट कार्ड वाले एटीएम के लिए एसबीआई बैंक मेंटेनेंस चार्ज काट लेता है। ये शुल्क हर साल बैंक की ओर से बैंक अकाउंट से काट लेता है। एसबीआई बैंक ने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी भी दी है और कहा है कि बैंक की ओर से चार्ज के तौर पर 147.50 रुपए काटे जाते हैं।

SBI Customers Bank Account

SBI Customers Bank Account

SBI Customers Bank Account: अगर आपका एसबीआई (SBI) यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) में बैंक अकाउंट (Bank Account) है और आपको बैंक अकाउंट से 147.50 रुपए कटने का मैसेज मिला है, तो ये खबर आपके लिए हैं। दरअसल इन दिनों कई लोगों के एसबीआई बैंक अकाउंट (SBI Bank Account) से 147.50 रुपए कटने के मैसेज आ रहे हैं। एसबीआई के बैंक कस्टमर्स (SBI Bank Customers) इस बात को लेकर परेशान हैं कि ये पैसे क्यों कट रहे हैं।

दरअसल डेबिट कार्ड वाले एटीएम के लिए एसबीआई बैंक मेंटेनेंस चार्ज काट लेता है। ये शुल्क हर साल बैंक की ओर से बैंक अकाउंट से काट लेता है। एसबीआई बैंक ने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी भी दी है और कहा है कि बैंक की ओर से चार्ज के तौर पर 147.50 रुपए काटे जाते हैं।

FD Interest Rates: SBI के बाद इस बैंक ने दिया ग्राहकों को तोहफा, एफडी पर बढ़ाई ब्याज दर, मिलेगा तगड़ा रिटर्न

एसबीआई अपने ग्राहकों को कई डेबिट कार्ड प्रदान करता है और उनमें से अधिकांश क्लासिक/सिल्वर/ग्लोबल/संपर्क रहित डेबिट कार्ड हैं। बैंक इन कार्डों के लिए वार्षिक रखरखाव शुल्क के रूप में 125 रुपए लेता है। अब आप सोच रहे होंगे कि अगर चार्ज 125 रुपए है तो आपके बैंक अकाउंट से 147.5 रुपए क्यों काटे गए।

SBI देता है क्रेडिट कार्ड पर लोन, जानें आवेदन का तरीका और कितनी देनी होगी ब्याज

दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि इस सर्विस फीस पर 18 फीसदी जीएसटी लगता है। इस प्रकार 125 रुपए का 18 फीसदी = 22.5 रुपए। 125 रुपए + 22.5 रुपए = 147.5 रुपए। हमें उम्मीद है कि अब आप आसानी से समझ गए होंगे कि 147.50 रुपए क्यों काटे गए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

दीपक पोखरिया author

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited