कहीं आपके बैंक अकाउंट से 147.50 रुपए तो नहीं काट रहा SBI, जानिए वजह

SBI Customers Bank Account: दरअसल डेबिट कार्ड वाले एटीएम के लिए एसबीआई बैंक मेंटेनेंस चार्ज काट लेता है। ये शुल्क हर साल बैंक की ओर से बैंक अकाउंट से काट लेता है। एसबीआई बैंक ने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी भी दी है और कहा है कि बैंक की ओर से चार्ज के तौर पर 147.50 रुपए काटे जाते हैं।

SBI Customers Bank Account

SBI Customers Bank Account: अगर आपका एसबीआई (SBI) यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) में बैंक अकाउंट (Bank Account) है और आपको बैंक अकाउंट से 147.50 रुपए कटने का मैसेज मिला है, तो ये खबर आपके लिए हैं। दरअसल इन दिनों कई लोगों के एसबीआई बैंक अकाउंट (SBI Bank Account) से 147.50 रुपए कटने के मैसेज आ रहे हैं। एसबीआई के बैंक कस्टमर्स (SBI Bank Customers) इस बात को लेकर परेशान हैं कि ये पैसे क्यों कट रहे हैं।

दरअसल डेबिट कार्ड वाले एटीएम के लिए एसबीआई बैंक मेंटेनेंस चार्ज काट लेता है। ये शुल्क हर साल बैंक की ओर से बैंक अकाउंट से काट लेता है। एसबीआई बैंक ने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी भी दी है और कहा है कि बैंक की ओर से चार्ज के तौर पर 147.50 रुपए काटे जाते हैं।

एसबीआई अपने ग्राहकों को कई डेबिट कार्ड प्रदान करता है और उनमें से अधिकांश क्लासिक/सिल्वर/ग्लोबल/संपर्क रहित डेबिट कार्ड हैं। बैंक इन कार्डों के लिए वार्षिक रखरखाव शुल्क के रूप में 125 रुपए लेता है। अब आप सोच रहे होंगे कि अगर चार्ज 125 रुपए है तो आपके बैंक अकाउंट से 147.5 रुपए क्यों काटे गए।

End Of Feed