होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Plastic Water Bottle Design: कभी सोचा है कि पानी की प्लास्टिक बोतल पर क्यों होता है डिजाइन, यूज है खास

Why Plastic Water Bottles Have Lines: प्लास्टिक की बोतलों को बनाने के लिए हार्ड प्लास्टिक के बजाए सॉफ्ट प्लास्टिक का इस्तेमाल होता है। साथ ही ये प्लास्टिक की बोतलों में लकीरें उसकी मजबूत ग्रिप के लिए बनाई जाती है।

plastic bottleplastic bottleplastic bottle

प्लास्टिक की बोतल।

Why Plastic Water Bottles Have Lines: जिंदा (Alive) रहने के लिए पानी (Water) बेहद जरूरी चीज है। इंसान (Human) भी जिंदा रहने के लिए पानी पीता है। अगर इंसान को पानी समय पर न मिले तो उसकी मौत भी हो सकती है। इसलिए जब कभी भी हम घर से बाहर निकलते हैं तो हम अपने साथ पानी ले जाना नहीं भूलते, लेकिन कभी-कभी जब हम पानी ले जाना भूल जाते हैं या हमारी बोतल (Bottle) का पानी खत्म हो जाता है तो हमें पानी खरीदकर पीना पड़ता है।

क्यों होती हैं सभी बोतलों में लकीरें

आमतौर पर हम पानी की प्लास्टिक बोतल ही खरीदते हैं, जो 20 रुपए में मिलती है और जिसमें एक लीटर पानी होता है। लेकिन आपने अगर कभी इन बोतलों पर ध्यान दिया होगा तो आपने देखा होगा कि सभी प्लास्टिक की बोतलों में लकीरें होती हैं। ऐसे में आपने सोचा है कि सभी बोतलों में ये लकीरें क्यों होती हैं।

End Of Feed