Paytm Payments Bank: पेटीएम में क्या सुरक्षित है आपका पैसा, दूर कर लीजिए सारे कंफ्यूजन, ये रहे सभी जरूरी सवालों के जवाब

Paytm Payments Bank: इस समय पेटीएम के यूजर्स के दिमाग में कई तरह के सवाल चल रहे हैं। पेटीएम के यूजर्स की चिंता को कम करने के लिए अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब कंपनी ने जारी किए हैं। जान लीजिए Paytm QR से लेकर UPI से जुड़े सभी सवालों के जवाब।

Paytm (File image)

Paytm Payments Bank: भारतीय फिनटेक कंपनी पेटीएम इस वक्त मुश्किल दौर से गुजर रही है। कंपनी के पेटीएम पेमेंट बैंक पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बड़ी कार्रवाई की है। RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड साधन, वॉलेट एवं फास्टैग में 29 फरवरी, 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार नहीं करने का निर्देश दिया है। आरबीआई ने इसके पहले 11 मार्च, 2022 को पीपीबीएल को तत्काल प्रभाव से नए ग्राहकों को जोड़ने से रोक दिया था। इस समय पेटीएम के यूजर्स के दिमाग में कई तरह के सवाल चल रहे हैं।

पेटीएम के यूजर्स की चिंता को कम करने के लिए अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब कंपनी ने जारी किए हैं। इसमें बताया है कि आगे चलकर यह पेमेंट ऐप कैसे काम करेगा।

क्या Paytm पर UPI का उपयोग जारी रहेगा?

पेटीएम का कहना है कि उसके प्लेटफॉर्म पर यूपीआई सेवाएं क्यूआर-कोड-आधारित और ऑनलाइन पेमेंट के साथ-साथ पैसे भेजने के विकल्प के एक्टिव रहने के साथ निर्बाध रूप से जारी रहेंगी।

End Of Feed