क्या आधार से लिंक करना होगा QR कोड वाला पैन कार्ड, जानें सबसे जरूरी बात

PAN 2.0 Project, Aadhaar Card: पहले तो यह जान लीजिए कि आपको नया कार्ड नहीं बनवाना है, बल्कि पुराने पैन कार्ड को ही अपडेट करना होगा। नए कार्ड में QR छपेगा को कई सारे काम कर सकता है। सरकार का लक्ष्य सरकारी संगठनों के सभी डिजिटल सिस्टम में पैन को एक सामान्य पहचानकर्ता (आईडी) बनाना है।

PAN 2.0 Project, Aadhaar Card

PAN 2.0 Project, Aadhaar Card: केंद्रीय मंत्रिमंडल से नए पैन 2.0 प्लान को मंजूरी दे दी है। इस प्लान के तहत पैन कार्ड को अपग्रेड किया जाएगा और इसमें QR कोड को भी शामिल किया जाएगा। ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि क्या नए पैन कार्ड को भी आधार कार्ड से लिंक करना होगा या नहीं। यहां हम आपको पैन 2.0 कार्ड और आधार लिंकिंग से संबंधित जानकारी दे रहे हैं।

क्या है PAN 2.0?

सबसे पहले तो यह जान लेते हैं कि पैन 2.0 प्लान है क्या और इससे आपके पुराने कार्ड पर क्या प्रभाव पड़ेगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट ब्रीफिंग के दौरान कहा, भारत सरकार पैन 2.0 प्लान (PAN 2.0 Project) शुरू करने जा रही है। यह भारत के पैन सिस्ट का एक एडवांस वर्जन होगा, जिससे बिजनेस और सिटीजन सेंट्रिक ऑपरेशन्स को मैनेज करने में आसानी होगी। यानी इस प्लान के शुरू होने पर आपका मौजूदा पैन कार्ड बंद नहीं होगा बल्कि इसे अपग्रेड किया जाएगा। वहीं इसे अपडेट कराने के लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा।

End Of Feed