PM Kisan 16th Installment: अगर नहीं की हैं ये तीन चीजें, तो फिर नहीं मिलेगा पीएम किसान का पैसा

PM Kisan 16th Installment: पीएम किसान स्कीम के जरिए सरकार देश के किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए साल में 6000 रुपये की राशि उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करती है। सरकार ने नवंबर 2023 में पीएम किसान की 15वीं किस्त ट्रांसफर की थी। अगली किस्त आने वाली है।

pm kisan, पीएम किसान योजना,

PM Kisan 16th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम से जुड़े किसानों के खाते में अब जल्द ही 2000 रुपये की किस्त आने वाली है। पीएम किसान स्कीम की 16वीं किस्त इसी महीने किसानों के खाते में जमा होगी। पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, 28 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16वीं किस्त जारी करेंगे। पीएम किसान स्कीम के जरिए सरकार देश के किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए साल में 6000 रुपये की राशि उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करती है। यह राशि 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों में जारी की जाती है। लेकिन तीन चीजें ऐसी हैं, जिन्हें पूरा किए बिना किसानों को पीएम किसान की किस्त नहीं मिल सकती है।

ई-केवाईसी

सबसे पहले जरूरी है ई-केवाईसी। इसके बिना किसानों के खाते में पीएम किसान की किस्त नहीं जमा होगी। किसान फेस ऑथेंटिकेशन या फिर नजदीकी जनसेवा सेंटर पर जाकर अपना केवाईसी का काम आसानी से पूरा कर सकते हैं।

खाते से आधार लिंक

आपके अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करना होगा, तभी उस अकाउंट में पीएम किसान का पैसा जमा हो सकेगा। आधार को बैंक खाते से लिंक करवाने के लिए आपको ब्रॉन्च जाना होगा। तभी आपके खाते से आधार जुड़ पाएगा।

End Of Feed