Yes बैंक ने दिया ग्राहकों को तोहफा, बढ़ा दिया FD पर इतना ब्याज

बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि पर स्पेशल पीरियड की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है। ब्याज दरों में हुए इस बदलाव के बाद नियमित नागरिक अब 3.25 प्रतिशत से 7.75 प्रतिशत तक की ब्याज दरों का लाभ उठा सकते हैं।

Yes बैंक ने दिया ग्राहकों को तोहफा, बढ़ा दिया FD पर इतना ब्याज

यस बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दरों में इजाफा किया है। बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि पर स्पेशल पीरियड की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है। ब्याज दरों में हुए इस बदलाव के बाद नियमित नागरिक अब 3.25 प्रतिशत से 7.75 प्रतिशत तक की ब्याज दरों का लाभ उठा सकते हैं। जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 3.75 प्रतिशत से 8.25 प्रतिशत के बीच रिटर्न मिलेगा। नई ब्याज दरें 21 नवंबर, 2023 से प्रभावी हैं।

कब से लागू हैं नई ब्याज दरेंयस बैंक की वेबसाइट के अनुसार, सात से 14 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए बैंक अब 3.25 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। जबकि 15 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए 3.70 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। लॉन्ग टर्म लिए 272 दिनों से एक वर्ष में मैच्योर होने वाली जमा पर 6.35 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा।

मैक्सिमम ब्याज दर

वहीं, एक वर्ष में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर 7.25 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा। एक साल से लेकर 18 महीने से कम समय में मैच्योर होने वाली जमा पर ब्याज दर 7.50 फीसदी है। 18 महीने से 24 महीने से कम समय में परिपक्व होने वाली एफडी के लिए उच्चतम ब्याज दर 7.50 प्रतिशत को बढ़ाकर 7.75 प्रतिशत कर दिया गया है।

सीनियर सिटीजन के लिए

वरिष्ठ नागरिको के लिए एफडी ब्याज दर 3.75 प्रतिशत से 8.25 प्रतिशत के बीच अलग-अलग होती है। 18 महीने से 24 महीने से कम की अवधि पर 8.25 प्रतिशत की उच्चतम ब्याज दर बैंक ऑफर कर रहा है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार वरिष्ठ नागरिकों को 3 साल से कम अवधि के लिए 0.50 प्रतिशत की अतिरिक्त ब्याज दर और 5 करोड़ से कम की एफडी के लिए 3 साल और उससे अधिक की अवधि के लिए 0.75 प्रतिशत की अतिरिक्त ब्याज दर मिलती है। यह नियमित एफडी दरों के अतिरिक्त है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited