Bank FD Rates: देश के ये बैंक दे रहे हैं FD पर बंपर ब्याज, जानें कितने दिनों के लिए करें निवेश
Bank FD Rates: एक निश्चित समय की अवधि में फिक्स्ड डिपॉजिट पर तय रिटर्न मिलता है। हाल के दिनों में कई बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दरों में इजाफा किया है। बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट को निवेश को रिस्क फ्री माना जाता है।
एफडी पर ब्याज दर।
Bank FD Rates: अगर आप निवेश के लिए सुरक्षित ऑप्शन की तलाश में हैं, तो बैंक फिक्स्ड डिपॉडिट को चुन सकते हैं। बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट को निवेश को रिस्क फ्री माना जाता है। एक निश्चित समय की अवधि में फिक्स्ड डिपॉजिट पर तय रिटर्न मिलता है। हाल के दिनों में कई बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दरों में इजाफा किया है। अगर आप इन दिनों फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश की प्लानिंग कर रहे है, तो कुछ बैंकों की एफडी की ब्याज दर जान लीजिए।
इंडसइंड बैंक
इंडसइंड बैंक एक साल की FD पर 7.75 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। अगर आप 10,000 रुपये लगाते हैं, तो आपको एक साल बाद 10,798 रुपये मिलेंगे। अगर आप दो साल के लिए निवेश करते हैं, तो यही दर लागू होती है, लेकिन तीन और पांच साल के लिए यह घटकर 7.25 फीसदी हो जाती है।
आरबीएल बैंक
आरबीएल बैंक एक साल की एफडी पर 7.5 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। इसका मतलब है कि 10,000 रुपये एक साल में 10,771 रुपये हो जाएंगे हैं। दो साल की एफडी पर बैंक 8 फीसदी, तीन साल की एफडी पर 7.5 फीसदी और पांच साल की एफडी पर 7.1 फीसदी की दर से ब्याज देता है।
डीसीबी बैंक
डीसीबी बैंक में आप एक साल की एफडी पर 7.1 फीसदी की दर से ब्याज हासिल कर सकते हैं। दो साल की एफडी पर ब्याज दर 7.5 फीसदी, तीन साल की एफडी पर 7.50 फीसदी और पांच साल की एफडी पर 7.4 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।
यस बैंक
यस बैंक एक साल की एफडी के लिए 7.25 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। तीन और पांच साल की एफडी पर भी आपको इतना ही ब्याज मिलेगा।
धनलक्ष्मी बैंक
धनलक्ष्मी बैंक एक साल की एफडी पर 6.75 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। अगर 10,000 रुपये निवेश करते हैं, तो एक साल में राशि 10,692 रुपये हो जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Rohit Ojha author
रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited