RBI Udgam: किसी बैंक में लावारिस तो नहीं पड़े आपके दादाजी के पैसे, RBI उद्गम से ऐसे लगाएं पता

RBI द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक़ विभिन्न बैंकों में करोड़ों रुपये ऐसे हैं जिनपर किसी ने कोई दावा नहीं किया है। इन्हें ही अनक्लेम्ड पैसा कहा जाता है। अगर आपको लगता है कि आपके दादाजी या पिताजी ने किसी बैंक के अकाउंट में कोई रकम डालकर छोड़ दी थी और इसे भूल गए थे तो आप RBI के उद्गम पोर्टल से इस पैसे को क्लेम कर सकते हैं। आइये जानते हैं कैसे।

किसी बैंक में लावारिस तो नहीं पड़े आपके दादाजी के पैसे, RBI उद्गम से ऐसे लगाएं पता

RBI Udgam: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा हर साल एक एनुअल रिपोर्ट जारी की जाती है जिसमें बैंकों में पड़े अनक्लेम्ड पैसों के बारे में जानकारी भी दी जाती है। कहीं आपके दादाजी या पिताजी के पैसे भी किसी बैंक के अकाउंट में अनक्लेम्ड तो नहीं पड़े? RBI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बैंकों में करोड़ों रुपये ऐसे हैं जिनपर कोई दावा नहीं करता है और ये अनक्लेम्ड पड़े हुए हैं। इन पैसों को उनके सही उत्तराधिकारी तक पहुंचाने के उद्देश्य से ही RBI ने उद्गम पोर्टल की शुरुआत की है। इस पोर्टल पर जाकर आप आसानी से अपने या आपने किसी रिश्तेदार के पैसों का पता लगा सकते हैं। आइये जानते हैं कैसे?

क्या है अनक्लेम्ड पैसा?

कई बार बैंकों में ऐसा पैसा मौजूद होता है जिसपर कोई भी दावा नहीं करता है। RBI के नियमों के अनुसार अगर 10 साल तक किसी अकाउंट में कोई ट्रांजेक्शन न हो तो उसमें मौजूद रकम को अनक्लेम्ड मान लिया जाता है। हर साल RBI द्वारा अपनी एनुअल रिपोर्ट में इन एनक्लेम्ड पैसों की जानकारी दी जाती है। 10 साल हो जाने के बाद बैंकों के अकाउंट से यह पैसा डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड (DEA) में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

End Of Feed