Flight Delays: लेट हो गई फ्लाइट, अब एयरप्लेन से निकल सकेंगे बाहर

फ्लाइट में देरी होने पर यात्रियों को काफी समय तक एयरक्राफ्ट के अंदर ही इंतजार करना पड़ता है। इसकी वजह से यात्रियों को काफी असुविधाओं का सामना भी करना पड़ता है। इसे देखते हुए BCAS ने यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन्स जारी की हैं। अब यात्री फ्लाइट में देरी होने पर एयरप्लेन से भी बाहर निकल पाएंगे। आईए जानते हैं, क्या है पूरा मामला।

लेट हुई फ्लाइट, अब एयरप्लेन से निकल पाएंगे बाहर

You Can Exit Airport Through Departure Gates If Flight Delayed: फ्लाइट में देरी होने पर यात्रियों को एयरक्राफ्ट के अंदर ही इंतजार करना पड़ता है। एयरक्राफ्ट के अंदर ही इंतजार करना काफी असुविधाजनक होता है। यात्रियों को फ्लाइट में देरी होने पर असुविधा न हो इसलिए एविएशन सिक्योरिटी की देखरेख करने वाली संस्था ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) ने नई गाइडलाइन्स जारी की हैं। नई गाइडलाइन्स के अनुसार अब यात्री फ्लाइट में देरी होने पर एयरप्लेन से भी एग्जिट कर पाएंगे। इन गाइडलाइन्स को 30 मार्च 2024 से जारी किया जा चुका है। आईए जानते हैं क्या हैं यह नहीं गाइडलाइन्स, और कैसे फ्लाइट में देरी होने पर आप एयरपोर्ट से बाहर निकल सकते हैं।

यात्रियों की असुविधा होगी कमPTI की रिपोर्ट के अनुसार BCAS के डायरेक्टर जनरल जुल्फिकार हसन का कहना है कि इन गाइडलाइन्स की वजह से यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम किया जायेगा। इसके साथ ही हसन ने यह भी कहा कि एयरपोर्ट ऑपरेटर्स को आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर और स्क्रीनिंग फैसिलिटी सुनिश्चित करने का काम दिया जाएगा, ताकि इन गाइडलाइन्स को लागू किया जा सके। इन गाइडलाइन्स को लागू करने के लिए एयरलाइन और संबंधित सिक्योरिटी एजेंसियां साथ मिलकर काम करेंगी।

End Of Feed