भारत के UPI का इन 7 देशों ने भी माना लोहा, अब यहां भी ‘स्कैन एंड पे’
भारत के UPI यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस सिस्टम का लोहा अब दुनिया भी मानने लगी है और अब आप दुनिया के अन्य देशों में भी UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं। हाल ही में श्रीलंका और मॉरिशस ने भी UPI सुविधाओं को मान्यता दे दी है। ऐसे में आइये आपको ऐसे 7 देशों के बारे में बताते हैं जहां आप UPI पेमेंट कर सकते हैं।
अब इन देशों में भी कर सकते हैं UPI पेमेंट
UPI In Foreign Countries: यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस को UPI के नाम से भी जाना जाता है और यह भारत में विकसित किया गया एक पेमेंट सिस्टम है। अब दुनिया के अन्य देश भी भारत के इस UPI सिस्टम का लोहा मानने लगे हैं और हाल ही में श्रीलंका और मॉरिशस ने भी UPI सिस्टम को अपना लिया है। इस मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आधुनिक डिजिटल तरीकों से अब देश एक दूसरे के साथ ऐतिहासिक रिश्ते बना रहे हैं। इसके साथ ही अब UPI पेमेंट सिस्टम का इस्तेमाल करने वाले देशों की संख्या भी बढ़ रही है। आइए जानते हैं कि अब आप कौन से देशों में ‘स्कैन एंड पे’ के माध्यम से UPI पेमेंट कर सकते हैं?
UPI के साथ-साथ रुपए सुविधा भी
जिन देशों में UPI पेमेंट सिस्टम को जगह दी गई है, उनमें दो देश ऐसे भी हैं जिनमें UPI के साथ-साथ रुपये कार्ड की सुविधा भी प्रदान की गई है। ये दो देश ओमान और मॉरिशस हैं, जहां UPI पेमेंट के साथ-साथ भारतीय कार्ड सर्विस वाले रुपए कार्ड को भी मान्यता दी गई है। श्रीलंका और मॉरिशस द्वारा UPI पेमेंट सिस्टम को मान्यता देने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि फिनटेक कनेक्टिविटी की वजह से न सिर्फ क्रॉस-बॉर्डर ट्रांजेक्शन मजबूत होंगी, बल्कि क्रॉस बॉर्डर कनेक्शन भी मजबूत होंगे।
यह भी पढ़ें: How To Change Name Legally: भारत में इतना आसान नहीं है नाम चेंज कराना, करने पड़ते हैं ये सारे काम
इन देशों ने दी UPI को मान्यता
आइये आपको उन देशों के बारे में बताते हैं जिन्होंने UPI पेमेंट सिस्टम को जगह दे दी है:
भूटान: 2021 में ही भूटान ने UPI को स्वीकार कर लिया था और आप भूटान में भीम UPI क्यूआर कोड के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।
ओमान: 2022 में ओमान ने UPI पेमेंट सिस्टम को स्वीकार कर लिया था और UPI पेमेंट के साथ-साथ आप पेमेंट के लिए ओमान में भारतीय कार्ड सर्विस रुपए का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
मॉरिशस: इस पूरी लिस्ट में सबसे हाल फिलहाल में मॉरिशस ने ही UPI पेमेंट को स्वीकार किया है और ओमान की तरह ही यहां भी आप UPI के साथ-साथ भारतीय रुपए कार्ड सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
श्रीलंका: श्रीलंका जा रहे भारतीय नागरिक अब बिना किसी झंझट के क्यूआर कोड आधारित UPI पेमेंट कर पायेंगे।
नेपाल: नेपाल जा रहे भारतीय नागरिक भी UPI के माध्यम से डिजिटल पेमेंट का फायदा उठा सकते हैं।
फ्रांस: हाल ही में राष्ट्रीय पेमेंट कॉर्पोरेशन की अंतर्राष्ट्रीय शाखा ने फ्रांस में UPI पेमेंट सिस्टम को अपनाए जाने की जानकारी दी थी। तो अगर आप आइफिल टावर का आनंद लेने फ्रांस जा रहे हैं तो UPI के माध्यम से पेमेंट कर ट्रिप का आनंद ले सकते हैं।
संयुक्त अरब अमीरात: भारत सरकार द्वारा UPI पेमेंट सिस्टम अपनाने वाले देशों की लिस्ट में संयुक्त अरब अमीरात का नाम भी शामिल है और यहां भी आप UPI से पेमेंट कर आनंद उठा सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
सिर्फ बिल भरने से नहीं चलेगा काम, ऐसे इस्तेमाल करेंगे क्रेडिट कार्ड, तो नहीं घटेगा सिबिल स्कोर
दिल्ली में 8 लाख में मिल रहे DDA फ्लैट, किसे मिलेगा घर, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, जानें सबकुछ
Maha Kumbh 2025: इस राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को मिली बड़ी सौगात, मुफ्त में जा सकेंगे महाकुंभ
हिट हुई पीएम इंटर्नशिप स्कीम, 81% भारतीय कंपनियों को आई पसंद, युवाओं को हुआ फायदा
महिलाओं के लिए FD से बेहतर है ये योजना, इन्वेस्ट कर 2 साल में बन जायेंगी लखपति, करीब है डेडलाइन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited