केदारनाथ धाम के लिए इन निजी हेलिकॉप्टर कंपनियों की ले सकते हैं सर्विस

हर एक शख्स की इच्छा होती है वो अपनी जिंदगी में कम से कम एक बार केदारनाथ धाम का दर्शन करे। आमतौर पर आप सड़क मार्ग के जरिए वहां पहुंच सकते हैं। हालांकि केदारनाथ धाम के करीब अलग अलग जगहों से हेलिकॉप्टर सेवा भी उपलब्ध हैं।

kedarnath dham

केदारनाथ धाम के लिए हेलिकॉप्टर सेवा उपलब्ध

केदारनाथ धाम जाने के लिए अलग अलग आवागमन के साधन हैं। आमतौर पर लोग सड़क मार्ग के जरिए वहां तक पहुंचते हैं। लेकिन अगर आपके पास समय की कमी हो या शारीरिक तौर पर पैदल चल पाने में असमर्थ हों तो भी चिंतित होने की जरूरत नहीं है। अलग अलग निजी कंपनियां केदारनाथ धाम के करीब अलग अलग प्वाइंट्स से उड़ान भरती हैं। यहां पर हम उन कंपनियों और जगहों का जिक्र करेंगे जिसके जरिए आप हवाई सेवा की सुविधा ले सकते हैं।

केदारनाथ धाम के लिए कुल 9 कंपनियों की सेवाएं

  • आर्यन- गुप्तकाशी से
  • थुमंबी- जामू से
  • पवनहंस- फाटा से
  • क्रिस्टल एविएशन- बड़ासू से
  • हिमालयन- शेरसी से
  • ऐरों- गुप्तकाशी से
  • चिपशन- जामू से
  • पिनेकल- मैखंडा से
  • ऐरो- सोनप्रयाग से

इन जगहों से हेलिकॉप्टर में हो सकते हैं सवार

आप इन जगहों से केदारनाथ धाम के लिए हेलिकॉप्टर में सवार हो सकते हैं। पिछले साल प्रशासन ने सात विमानन कंपनियों को सिरसी, फाटा और गुप्तकाशी हेलीपैड से हेली सेवाएं संचालित करने की अनुमति दी थी।इस वर्ष इन हेली कंपनियों को केदारनाथ के लिए हेलिकॉप्टर उड़ाने के लिए अधिकृत किया गया है। एरो एयरक्राफ्ट और आर्यन एविएशन के हेलिकॉप्टर गुप्तकाशी हेलीपैड से, पवन हंस के हेलीकॉप्टर, चिपसन एविएशन, थंबी एविएशन और पिनेकल एयर फटा हेलीपैड से उड़ान भरेंगे जबकि एरो एयरक्राफ्ट, हिमालयन हेली और केस्ट्रल एविएशन सिरसी हेलीपैड से उड़ान भरने की इजाजत दी गई है।

हेलिकॉप्टर का किराया

फाटा से केदारनाथ का एक तरफ का किराया 2360 रुपए हैं जबकि राउंड ट्रिप करने पर 4720 रुपए अदा करना पड़ता है। सिरसी से केदारनाथ के लिए 2340 रुपए और राउंड ट्रिप के लिए 4680 रुपए देने पड़ते हैं। गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए 3875 रुपए और राउंड ट्रिप के लिए 7750 रुपए अदा करना होता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited