FD में निवेश करने के 6 नुकसान नहीं पता होंगे, कर रहे निवेश का प्लान तो जान लें
Fixed Deposits Disadvantages: जब निवेश की बात आती है, तो फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) सबसे लोकप्रिय विकल्प के रूप में सामने आता है। ज्यादातर भारतीय नियमित रूप से एफडी में निवेश पसंद करते हैं।
फिक्स्ड डिपॉजिट
Fixed Deposits Disadvantages: जब निवेश की बात आती है, तो फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) सबसे लोकप्रिय विकल्प के रूप में सामने आता है। ज्यादातर भारतीय नियमित रूप से एफडी में निवेश पसंद करते हैं। शानदार निवेश विकल्प होने के बावजूद, एफडी में भी कमियां हैं। एफडी में निवेश करने के कई फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी हैं। तो चलिए आज 6 नुकसान के बारे में जानते हैं।
1. कम रिटर्न
फिक्स्ड डिपॉजिट पर फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज की एक निश्चित दर मिलती है, जो आमतौर पर स्टॉक या म्यूचुअल फंड जैसे अन्य निवेश विकल्पों से कम रिटर्न होता है।
2. ब्याज दर का निश्चित होना
फिक्स्ड डिपॉजिट में आवेदन के समय ब्याज दर निर्धारित कर दी जाती है। जब आप एक निश्चित ब्याज दर पर एफडी खोलते हैं, तो आपको अवधि के अंत तक उस दर पर ब्याज मिलता रहता है।
3. लॉक-इन-पीरियड
एक बार जब आप एफडी में निवेश करते हैं, तो आपका पैसा डिपॉजिट की अवधि के लिए लॉक हो जाता है। यानी आप अपने पैसे का उपयोग तब तक नहीं कर सकते जब तक कि अवधि समाप्त न हो जाए, भले ही आपके पास कोई इमरजेंसी हो।
4. TDS
एफडी पर आप जो ब्याज अर्जित करते हैं वह टैक्सेबल इनकम है। इसका मतलब है कि आपको अर्जित ब्याज पर टैक्स चुकाना होगा। एफडी का ब्याज ‘Income from Other Sources’ की कैटेगरी में आता है।
5. महंगाई
एफडी पर ब्याज दर ज्यादातर महंगाई की दर से कम होती है। ऐसे में अगर एफडी से महंगाई को मात देने वाला रिटर्न नहीं मिलता है तो उसमें निवेश करना अच्छा विचार नहीं है। अगर महंगाई दर आपके एफडी पर ब्याज दर से अधिक है, तो समय के साथ आपके पैसे का मूल्य कम हो जाएगा।
6. समय से पहले पैसे निकलवाए तो जुर्माना
बैंक जमाकर्ताओं को अपनी एफडी से प्रीमैच्योर विड्रॉल का विकल्प प्रदान करते हैं। हालांकि, उन्हें प्रीमैच्योर विड्रॉल के लिए शुल्क देना पड़ता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
सिर्फ बिल भरने से नहीं चलेगा काम, ऐसे इस्तेमाल करेंगे क्रेडिट कार्ड, तो नहीं घटेगा सिबिल स्कोर
दिल्ली में 8 लाख में मिल रहे DDA फ्लैट, किसे मिलेगा घर, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, जानें सबकुछ
Maha Kumbh 2025: इस राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को मिली बड़ी सौगात, मुफ्त में जा सकेंगे महाकुंभ
हिट हुई पीएम इंटर्नशिप स्कीम, 81% भारतीय कंपनियों को आई पसंद, युवाओं को हुआ फायदा
महिलाओं के लिए FD से बेहतर है ये योजना, इन्वेस्ट कर 2 साल में बन जायेंगी लखपति, करीब है डेडलाइन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited