Young India Skill University: तेलंगाना में बनेगी यंग इंडिया स्किल यूनिवर्सिटी, गौतम अडानी ने 100 करोड़ किए डोनेट

तेलंगाना में यंग इंडिया स्किल यूनिवर्सिटी का निर्माण किया जाएगा। यहां पढ़ने वाले छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के रोजगार के अवसरों के लिए तैयार किया जाएगा। जाने-माने भारतीय बिजनेसमैन गौतम अडानी ने हाल ही में तेलंगाना सरकार को इस यूनिवर्सिटी के लिए 100 करोड़ रुपये का डोनेशन भी दिया है।

तेलंगाना में बनेगी यंग इंडिया स्किल यूनिवर्सिटी, गौतम अडानी ने 100 करोड़ किए डोनेट

Young India Skill University: युवाओं को रोजगार के उपलब्ध अवसरों के लिए तैयार करने के लिए उन्हें सही स्किल्स प्रदान करना बेहद जरूरी है। इस बात को समझते हुए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) चलाई जाती है, तो वहीं विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा भी अब इस दिशा में महत्त्वपूर्ण फैसले लिए जा रहे हैं। ऐसा ही एक फैसला लेते हुए तेलंगाना की सरकार ने राज्य में यंग इंडिया स्किल यूनिवर्सिटी बनाने का फैसला किया है।

क्या होगी यंग इंडिया स्किल यूनिवर्सिटी?

राज्य के युवाओं के सशक्तिकरण और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। गुरूवार को तेलंगाना सरकार द्वारा महत्त्वपूर्ण कदम उठाते हुए यंग इंडिया यूनिवर्सिटी बनाने के लिए एक विधेयक पारित किया था। यह यूनिवर्सिटी युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मौजूद रोजगार के अवसरों का लाभ उठाने के लिए आवश्यक स्किल्स प्रदान करेगी। यह यूनिवर्सिटी PPP मॉडल पर काम करेगी।

End Of Feed