सिर्फ 10 रुपये में आपकी गाड़ी हो जाएगी चकाचक, साबुन की टिकिया से चमकने लगेगी आपकी कार

हम आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहे हैं, जिससे आप सिर्फ 10 रुपये में घर पर ही अपनी गाड़ी को चमका सकेंगे। इसके अलावा छोटी-मोटी दिक्कतों को भी घर पर भी सुलझा सकते हैं। इसके लिए आपके सिर्फ एक साबुन की टिकिया चाहिए। साबुन की टिकिया बेहद कारगर साबित हो सकती है।

Car Shine, soap hacks for car, use of soap bar in car, कार की सफाई,

Car Shine, soap hacks for car, use of soap bar in car, कार की सफाई,

Soap hacks for car : हम सभी अपनी कार को चमकाने के लिए खूब मेहनत-मशक्कत करते हैं। क्योंकि चमकती कार को चलाने का मजा ही अलग है। हालांकि, हमेशा अपनी गाड़ी को साफ रखना काफी खर्चिला साबित होता है। लेकिन हम आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहे हैं, जिससे आप सिर्फ 10 रुपये में घर पर ही अपनी गाड़ी को चमका सकेंगे। इसके अलावा छोटी-मोटी दिक्कतों को भी घर पर भी सुलझा सकते हैं। इसके लिए आपके सिर्फ एक साबुन की टिकिया चाहिए। साबुन की टिकिया बेहद कारगर साबित हो सकती है। अब साबुन की टिकिया से आपकी कार के लिए कितना मददगार साबित हो सकती है ये समझ लेते हैं।

बंद हो जाएगी कार के दरवाजे की आवाज

अगर आपकी कार के दरवाजे को खोलते और बंद करते समय आवाज आ रही है, तो इसे आप साबुन की टिकिया से ठीक कर सकते हैं। आप बस कार के दरवाजे के बेल्ट्स पर साबुन की टिकिया को रगड़ दें। इससे दरवाजे से आवाज आनी बंद हो जाएगी। दरअसल, बार-बार दरवाजे के ओपन और क्लोज होने के चलते रबर की स्ट्रिप घिस जाती है, जिस वजह से आवाज आने लगती है। अगर आप सूखा साबुन स्ट्रिप पर घिस देंगे, तो कुछ दिन के लिए आवाज आनी बंद हो जाएगी।

विंडशील्ड रहेगी साफ

कार ड्राइव करते समय विंडशील्ड हमेशा साफ रखनी चाहिए, ताकी सड़क साफ दिखाई दे। लेकिन ड्राइव के दौरान विंडशील्ड पर धूल जम जाती है, जिसे आप वाइपर से साफ नहीं कर पाते हैं। ऐसे में बस आपको साबुन की टिकिया को विंडशील्ड पर घिसकर न्यूज पेपर से साफ करना होगा। आप पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, इस बात का खास ध्यान रखें कि साबुन घिसते वक्त हाथों को हल्का रखें। वरना विंडशील्ड पर स्क्रैच आ सकते हैं।

साइड मिरर पर जमेगा पानी

बारिश के दौरान साइड मिरर पर पानी जमा होने के चलते पीछे का व्यू साफ नजर नहीं आता है। इसकी वजह से आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है और आप बार-बार उसे साफ करते रहते हैं। लेकिन साबुन की टिकिया से आप इससे समस्या से निजात पा सकते हैं। बस आप साबुन की टिकिया को साइड मिरर पर रगड़ दें। फिर इसपर पानी नहीं ठहरेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited