आधार कार्ड के साथ आपका मोबाइल नंबर वेरिफाई है या नहीं, फटाफट ऐसे करें चेक

How to verify mobile number in Aadhaar Card: आज के समय में आधार कार्ड हमारा सबसे ज्यादा जरूरी और महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है। आधार कार्ड के बिना आपके कई जरूरी काम अटक सकते हैं। इतना ही नहीं, अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप कई सरकारी योजनाओं को लाभ भी नहीं उठा सकते हैं।

aadhaar, aadhaar card, aadhaar number, uidai, mobile number

आधार कार्ड के साथ आपका मोबाइल नंबर वेरिफाई है या नहीं, इसका पता बहुत आसानी से लगाया जा सकता है

मुख्य बातें
  • मौजूदा समय का सबसे जरूरी दस्तावेज बन चुका है आधार कार्ड
  • आधार कार्ड के बिना किसी सरकारी योजना का लाभ नहीं उठा सकते
  • पोर्टल से आसानी से चेक कर सकते हैं मोबाइल नंबर का वेरिफिकेशन स्टेटस

How to verify mobile number in Aadhaar Card: आधार कार्ड जारी करने वाली सरकारी एजेंसी UIDAI नागरिकों की सुविधा के लिए कई अपने ऑनलाइन पोर्टल और मोबाइल ऐप में सभी जरूरी फीचर्स जोड़ती रहती है। आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड के रिकॉर्ड में वेरिफाई है या नहीं, इसका पता चुटकियों में चल सकता है। आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन का स्टेटस जानने के दो तरीके हैं। आप चाहें तो इसके लिए आधार की वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जा सकते हैं या फिर mAadhaar मोबाइल ऐप पर भी चेक कर सकते हैं। यहां हम आपको आधार पोर्टल के जरिए आधार के रिकॉर्ड में आपके मोबाइल नंबर का वेरिफिकेशन स्टेटस चेक करने का सबसे आसान तरीका बताएंगे।

मोबाइल नंबर वेरिफाई करने का क्या है तरीका

  • सबसे पहले आपको आधार की वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाना होगा और अपनी पसंद की भाषा का चुनाव करना होगा।
  • मान लीजिए आपने इंग्लिश चुना है तो आपकी स्क्रीन पर इंग्लिश भाषा में आधार का होमपेज खुल जाएगा।
  • होमपेज पर थोड़ा-सा नीचे आने पर आपको Aadhaar Services दिखाई देगा।
  • Aadhaar Services में आपको Verify Email/Mobile Number दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है
  • Verify Email/Mobile Number पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर Send OTP पर क्लिक करना है।
  • अगर आपको मोबाइल नंबर, आधार कार्ड के साथ लिंक होगा तो स्क्रीन पर एक हरे रंग में पॉप-अप आ जाएगा।
  • इस पॉप-अप में लिखा होगा- The mobile number you entered is already verified

आधार कार्ड के बिना अटक जाएंगे जरूरी काम

बताते चलें कि भारत में समय के साथ-साथ आधार कार्ड की जरूरत और महत्व दोनों में लगातार तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। देशभर में ऐसे 1 हजार से ज्यादा काम हैं, जिनमें आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आपके कई काम अटक सकते हैं, बेशक वो बहुत ज्यादा जरूरी क्यों न हो? इसलिए आज के टाइम में आधार कार्ड होना बहुत जरूरी हो गया है। लेकिन, सिर्फ आधार कार्ड होना ही जरूरी नहीं है, आधार कार्ड में सारी डिटेल अपडेट होना भी बहुत जरूरी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    सुनील चौरसिया author

    मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited