देश की सभी महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 5100 रुपये? जानिए क्या है श्रमिक सम्मान योजना का सच
Shramik Samman Yojana: देश के आम नागरिकों को बेहतर सामाजिक सुरक्षा देने के लिए भारत सरकार के साथ-साथ तमाम राज्य सरकारें भी तरह-तरह की योजनाएं चलाती रहती है। इसी कड़ी में, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी योजना की काफी चर्चा हो रही है, जिसके तहत केंद्र सरकार देश की सभी महिलाओं को हर महीने 5100 रुपये की वित्तीय मदद दे रही है।
हैरानी की बात ये है कि सरकार ने इस योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं दी
Shramik Samman Yojana: देश के आम नागरिकों को बेहतर सामाजिक सुरक्षा देने के लिए भारत सरकार के साथ-साथ तमाम राज्य सरकारें भी तरह-तरह की योजनाएं चलाती रहती है। इसी कड़ी में, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी योजना की काफी चर्चा हो रही है, जिसके तहत केंद्र सरकार देश की सभी महिलाओं को हर महीने 5100 रुपये की वित्तीय मदद दे रही है। दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट की गई है। NITI GYAN 4U नाम के चैनल पर ये वीडियो पोस्ट की गई है।
सरकार ने नहीं दी योजना की जानकारी
NITI GYAN 4U नाम के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट की गई इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार, श्रमिक सम्मान योजना के तहते सभी महिलाओं को हर महीने 5100 रुपये दे रही है। हालांकि, इस योजना को लेकर न तो केंद्र सरकार ने कोई जानकारी दी है और न ही किसी न्यूज एजेंसी ने इसकी खबर दी है। ऐसे में इस योजना को लेकर कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं। ऐसे में PIB Fact Check ने इस वायरल वीडियो में किए जाने वाले दावे की पड़ताल की और सारा सच सामने लाकर रख दिया।
PIB Fact Check की पड़ताल में सामने आया हैरान कर देने वाला सच
PIB Fact Check की इंवेस्टिगेशन में जो कुछ सामने आया, वो हैरान करने वाला था। PIB ने बताया कि वीडियो में किया जाने वाला दावा पूरी तरह से फर्जी है और सरकार श्रमिक सम्मान नाम की कोई योजना नहीं चला रही है। हैरानी की बात ये है कि जिस यूट्यूब चैनल पर ये वीडियो पोस्ट की गई है, वो एक वेरिफाई चैनल है और इसके 6 लाख 60 हजार से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि लोग यूट्यूब पर ज्यादा व्यूज पाने के लिए सरकार के नाम का गलत इस्तेमाल करके फर्जी योजनाओं की जानकारी फैला रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
सुनील चौरसिया author
मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स ना...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited