YouTube ने दिया बड़ा तोहफा, अब वीडियो देखते समय यूजर्स कर पाएंगे ये काम

YouTube Features: करोड़ों लोग यूट्यूब पर अपनी पसंदीदा वीडियो और संगीत का आनंद लेते हैं। अब इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने नए डिजाइन इलिमेंटस और प्रोडक्ट फीचर्स रिलीज किए हैं।

आ गया YouTube का नया फीचर, जानेंगे तो आप भी हो जाएंगे हैरान!

नई दिल्ली। यूट्यूब (YouTube) ने घोषणा की है कि वह नए डिजाइन इलिमेंटस और प्रोडक्ट फीचर्स (YouTube Features) को रिलीज कर रहा है, जिसमें प्लेटफॉर्म पर उपयोगकर्ता अनुभव को बढ़ाने के लिए वीडियो के लिए जूम इन और जूम आउट करने के विकल्प शामिल हैं। गूगल के स्वामित्व वाला स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म उपयोगकर्ताओं को अपने आईओएस (iOS) या एंड्रॉइड (Android) डिवाइस पर वीडियो को जूम इन और जूम आउट करने की अनुमति देगा।

यूट्यूब में वीडियो देखने के तरीके में सुधार

कंपनी ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, "आज से, हम एक नया रूप और कई फीचर्स पेश कर रहे हैं जो उपयोगकर्ताओं को वीडियो देखने के तरीके में सुधार करते हुए अधिक आधुनिक और इमर्सिव अनुभव प्रदान करती हैं। लेकिन चिंता न करें, वही यूट्यूब जिसे आप जानते हैं और प्यार अभी भी हमारे मूल में है।"

End Of Feed