Zomato: अपने डिलीवरी कर्मचारियों को हीटवेव से बचाने के लिए मुस्तैद जोमैटो, स्विगी ने भी बनाए रिचार्ज जोन
Zomato: ऑनलाइन ऑर्डर पर खाने-पीने का सामान पहुंचाने वाली जोमैटो ने ऐसे डिलिवरी कर्मचारियों के लिए देशभर में 450 विश्राम स्थल स्थापित किए हैं। इन स्थलों में किसी भी कंपनी के कर्मचारी विश्राम कर सकते हैं। स्विगी इंस्टामार्ट ने भारी मांग वाले क्षेत्रों में 900 से अधिक रिचार्ज जोन बनाए हैं।
(Image Source: iStock)
Zomato: भारत का बड़ा हिस्सा भीषण गर्मी की चपेट में है और कई शहरों में तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है। ऐसे में खान-पान का प्रोडक्ट्स पहुंचाने वाली (फूड डिलिवरी) कंपनियां और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म घर-घर सामान पहुंचाने वाले अपने कर्मचारियों को चिलचिलाती गर्मी से बचाने के लिए कई उपाय लेकर आए हैं। ऑनलाइन ऑर्डर पर खाने-पीने का सामान पहुंचाने वाली जोमैटो ने ऐसे डिलिवरी कर्मचारियों के लिए देशभर में 450 विश्राम स्थल स्थापित किए हैं। इन स्थलों में किसी भी कंपनी के कर्मचारी विश्राम कर सकते हैं। विश्राम स्थलों में बैठने की आरामदायक व्यवस्था, निःशुल्क पेयजल, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट और स्वच्छ शौचालय की सुविधा उपलब्ध है।
जूस और ग्लूकोज की व्यवस्था
कंपनी ने 250 से अधिक शहरों में 450 से अधिक स्थानों में विश्राम स्थल पर डिलिवरी कर्मचारियों के लिए पेयजल, जूस और ग्लूकोज आदि की व्यवस्था की है। जोमैटो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राकेश रंजन ने कहा कि किसी भी स्वास्थ्य/चिकित्सा आपात स्थिति से निपटने के लिए 530 से अधिक शहरों में सभी डिलिवरी भागीदारों के लिए 15 मिनट में एम्बुलेंस की सेवा उपलब्ध कराई जाती है।
रिचार्ज जोन
जोमैटो ने अपने यूजर्स से भी आग्रह किया है कि वे दोपहर के व्यस्त समय में ऑर्डर देने से बचें, जब तक कि बहुत जरूरी न हो। स्विगी के तत्काल सामान पहुंचाने वाले प्लेटफॉर्म स्विगी इंस्टामार्ट ने भारी मांग वाले क्षेत्रों में 900 से अधिक रिचार्ज जोन बनाए हैं। इनमें सभी डिलिवरी भागीदारों के लिए आराम क्षेत्र, ताजा पेय पदार्थ, मोबाइल फोन चार्जिंग पॉइंट और शौचालय उपलब्ध हैं।
जोमैटो के स्वामित्व वाली ब्लिंकिट ने चिकित्सा आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान करने के लिए डिलिवरी भागीदारों के ऐप में सहयोग की सुविधा जोड़ी है। ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींढसा ने कहा कि कंपनी गर्मी से तत्काल राहत प्रदान करने के लिए अपने स्टोर के प्रतीक्षा क्षेत्रों में एयर कूलर लगा रही है।
(इनपुट-भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited