Varanasi Court में आज Gyanvapi में मिली शिवलिंगनूमा आकृति की Carbon Dating पर सुनवाई होनी है। बता दें कि Hindu पक्ष की ओर से एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें शिवलिंग की आकृति की कार्बन डेटिंग की मांग की गई है। लेकिन सवाल यह है कि क्या कार्बन डेटिंग से ज्ञानवापी का सच सामने आएगा ? #gyanvapicase #varanasicourt #hindinews #timesnownavbharat