Ayodhya में होने वाले 14 Kosi Parikrama का बहुत महत्व होता है. कोशी परिक्रमा सैकड़ों साल पुरानी परंपरा है. कार्तिक महीने में बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या में कल्पवास करते हैं और अक्षय नवमी के पुण्य तिथि पर अयोध्या में सीमा की परिक्रमा करते हैं.इससाल राम मंदिर के निर्माण की वजह से इस पावन परंपरा में लाखों लोगों के जुटने की संभावनाको देखते हुए प्रशासन ने भी अपने स्तर पर सुरक्षा और अन्य इंतजाम किए हैं #14KosiParikramaInAyodhya #14KosiParikrama #TimesNowNavbharatOriginal