अली-जैस्मिन ने दिशा की बेटी को दिया सोने का कंगन , "नीरजा" ने पुरे किए 100 एपिसोड

आज की टीवी की खबरों पर एक नजर डालते हैं. टीवी शो नीरजा को आज पुरे 100 एपिसोड हो गए हैं इसकी ख़ुशी में सेट पर आज टीम ने सेलिब्रेट किया। दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम इन दिनों झलक दिखलाजा 11 में नजर आने वाले हैं. उनका लेटेस्ट लुक इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. आखिरी खबर है कि टीवी टीवी स्टार अली गोनी और जैस्मिन भसीन ने अपने दोस्त दिशा-राहुल की बेटी को सोने का कंगन भेंट किया।