69 Film fare Awards 2024 Highlights: 69 फिल्मफेयर अवॉर्ड 2024 की हाईलाइट पर एक नजर डालते हैं। अवॉर्ड नाइट के सबसे शानदार पल की शुरुआत कार्तिक आर्यन के धमाकेदार डांस से हुई , इसके बाद जान्हवी कपूर और सारा अली खान ने मस्त डांस किया। इसी के साथ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने एनिमल फेम सॉन्ग "जमाल कुड्डु" का हुक स्टेप किया। वहीं रणबीर कपूर अपनी को स्टार तृप्ति डिमरी के साथ रोमांटिक हो गए जिसे देखकर सभी का दिन बन गया।