69 Filmfare Awards 2024: Alia Bhatt से लेकर Sara Ali Khan ने चलाया रेड कार्पेट पर जादू, देखें लेटेस्ट इन्टरव्यू
69 वें फिल्मफेयर अवॉर्ड 2024 में सितारों की महफिल ने आग लगा दी। आलिया भट्ट से लेकर सारा अली खान तक बॉलीवुड की हसीनाओं का जलवा रहा। वहीं 28 जनवरी 2024 को हुए इवेंट में रेड कार्पेट पर आलिया भट्ट , करीना कपूर खान, सारा अली खान ने ज़ूम के साथ खास बातचीत की। आलिया भट्ट ने फिल्मफेयर में नॉमिनेशन को लेकर खुशी जाहीर की। करीना कपूर खान ने अपने डांस के बारे में बताया तो वहीं कार्तिक आर्यन भी बेहद खुश नजर आए। यहाँ देखें स्टार्स का पूरा इन्टरव्यू #aliabhatt #saraalikhan #ranbirkapoor #redcarpet #filmfare #bollywood
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited