69 Filmfare Awards 2024: शो स्टॉपर बनकर Janhvi Kapoor ने लगाई स्टेज पर आग

69 Hyundai Filmfare Awards 2024: 69हुंडई फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024 की धमाकेदार शुरुआत कल शनिवार को कर्टेन रेजर के साथ हो चुकी है। वहीं इवेंट में बॉलीवुड अदाकारा जान्हवी कपूर शो स्टॉपर बनी जिन्होंने शांतनु और निखिल के सस्टेनेबल कलेक्शन के साथ धमाकेदार एंट्री ली। इस मौके पर जान्हवी ने ब्लैक बॉडीकोन गाउन पहना हुआ था जो उनपर खूब फब रहा था। जान्हवी की रैम्प वॉक ने शाम को जानदार बना दिया। यहाँ देखें मॉडल्स के फूल आउटफिट लुक

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited