बेटी आइरा खान के प्री-वेडिंग फंक्शन में एक्स-वाइफ Kiran Rao संग Aamir Khan किया डांस, देखें वीडियो

बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता आमिर खान की बेटी आइरा खान की शादी के फंक्शन्स शुरू हो गए हैं। आमिर खान की पूरी फैमिली इस समय उदयपुर के ताज लेक पैलेस में हैं। शादी के सारे फंक्शन्स यही किए जा रहे हैं। हाल ही में आमिर खान को बेटी के प्री-वेडिंग फंक्शन में एक्स-वाइफ किरण राव के साथ फिल्म 'पीके' के 'ठरकी छोकरों' गाने पर डांस करते हुए देखा गया। बता दें आइरा खान की शादी नुपुर शिखरे से होने जा रही है।