बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान हाल ही में शादी को लेकर कही गई अपनी बातों के लिए चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, रिया चक्रवर्ती ने अपने पॉडकास्ट में आमिर खान से शादी पर सलाह मांगी थी। लेकिन आमिर खान ने कहा कि जिसकी दो असफल शादियां रह चुकी हैं आप उससे शादी की सलाह मांग रही हैं। मुझे अकेले रहना पसंद नहीं है और मुझे पार्टनर चाहिए, मुझे साथी चाहिए। मेरी दोनों ही एक्स-पत्नियों के साथ मेरे अच्छे संबंध हैं और हम एक परिवार की तरह हैं। लेकिन जिंदगी का कुछ भरोसा नहीं है तो हम कैसे विश्वास कर सकते हैं? शादी का दो इंसानों पर निर्भर होता है।