Ira-Nupur Reception: आमिर की बेटी को आशीर्वाद देने पहुंचे सलमान, शाहरुख ने दुल्हन की सास संग दिये पोज

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान ने फिटनेस कोच नुपुर शिखरे संग शादी रचाई थी। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुई थीं। वहीं बीती रात इरा खान और नुपुर शिखरे का वेडिंग रिसेप्शन था, जिसमें बॉलीवुड के नामी सितारों ने भी एंट्री मारी थी। कैटरीना कैफ से लेकर रणबीर कपूर, हेमा मालिनी, जया बच्चन, श्वेता बच्चन, रेखा जैसे कई सितारों ने रिसेप्शन पार्टी में शिरकत की। सलमान खान ने भी अपने स्वैग के साथ आमिर की पार्टी में कदम रखा। वहीं शाहरुख खान भी गौरी खान के साथ रिसेप्शन में पहुंचे। खास बात तो यह है कि उन्होंने आमिर खान और उनकी सम्धन के साथ पोज भी दिये। इरा खान के रिसेप्शन से जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited