Aamir Khan ने पुलिस में दर्ज कराई FIR, लोकसभा चुनाव से पहले वायरल हुआ डीपफेक वीडियो

आमिर खान का लोकसभा चुनाव से पहले डीपफेक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक्टर पॉलिटिक्ल पार्टी के सपोर्ट में वोट देने की अपील कर रहे हैं। एक्टर ने वायरल वीडियो पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक्टर के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा है, आमिर ने 35 साल के करियर में कभी किसी पॉलिटिक्ल पार्टी का सपोर्ट नहीं किया है। वो हमेशा लोगों को जागरुक करने के लिए काम करते रहे हैं। हमने कई सालों से चुनाव आयोग के लिए कैंपेन किए हैं। हम क्लीयर कर देना चाहते हैं कि आमिर का इस वायरल वीडियो से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने किसी पार्टी को सपोर्ट नहीं किया है। हमने इस मामले में साइबर सेल में एफआईआर भी दर्ज करवाई है। ये डीपफेक वीडियो एकदम गलत है।