Aamir Khan के विज्ञापन से क्या Hindu भावनाएं आहत हुईं ?
Actor Amir Khan इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं.हाल ही उन्हें अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा और अब उनका Kiara Advani के साथ जारी हुआ एक विज्ञापन विवादों में आ गया है. 50 सेकंड्स की इस एक निजी बैंक के एड में आमिर खान और कियारा आडवाणी शादी-शुदा जोड़े के तौर पर नजर आए हैं. कई लोगों का कहना है कि ये एड हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा है. आमिर खान ने ऐसा करके हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ किया है.#TimesNowNavbharatOriginals#TNNOriginals
अगली खबर

03:08

00:58

03:14

02:52
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited