फिल्म आयुषमती गीता मैट्रिक का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। ट्रेलर की शुरुवात एक बेहद इमोशनल डायलॉग से होती हैं दुनिया सिर्फ दो हिस्सो में बटी हैं एक औरत और एक मर्द। ग्रामीण भारत में पली बढ़ी एक लड़की गीता फिल्म में लीड रोल निभाती दिख रही है। गीता को एक लड़के से प्यार हो जाता है मगर हर लव स्टोरी की तरह इस शादी में भी आती बाधा है। यहां इस फिल्म के ट्रेलर पर एक नजर डालते हैं।