अब्दू रोजिक की हुई राधा मोहन में एंट्री, छोटा भाईजान को विलेन के रोल में देख दर्शक हुए हैरान
अब्दू रोजिक जल्द जी टीवी के पॉपुलर शो राधा मोहन में नजर आएंगे। राधा मोहन में अब्दू विलेन के रोल में दिखाई देंगे। मेकर्स ने शो का नया प्रोमो शेयर किया है। प्रोमो में अब्दू छोटा भाईजान बनकर राधा- मोहन की बेटी को किडनैप कर लेता है। वीडियो में अब्दू कहते हैं, मैं सब के लिए अब्दू हूं। लेकिन तुम्हारे लिए छोटा भाईजान हूं। वो राधा मोहन की बेटी पर निशाना लगाते हैं। शो में अब्दू को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited