Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: मिनिस्टर पर एहसान कर विद्या को जेल से निकालेगी अभिरा, कांच की तरह टूटा अरमान का दिल

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में अब जल्द ही लीप आने वाला है। लीप से पहले अभिरा विद्या को अभीर के एक्सीडेंट वाले केस में 10 साल जेल भेज देगी। सिर्फ यही नहीं दोनों का रिश्ता भी खत्म हो जाएगा। शो के प्रीकैप में देखने को मिला कि मिनिस्टर के बच्चे का एक्सीडेंट होने वाला होता है लेकिन तभी अभिरा वहाँ तुरंत पहुँच उसकी जान बचा लेगी। मिनिस्टर के बच्चे को बचाकर अभिरा उससे मदत मांगती है कि वो विद्या पोद्दार को जेल से बाहर निकाल दे। माँ को जेल में देख अरमान मन ही मन टूट गया है।