बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और एक्टर अभिषेक बच्चन के बीच दूरियां बढ़ती ही जा रही हैं। ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच लगातार तलाक की अफवाहें सामने आ रही हैं। बीते दिन ऐश्वर्या राय का जन्मदिन था, जिसपर फैंस और बॉलीवुड सितारों ने उन्हें खूब सारी बधाइयां दीं। लेकिन हैरत की बात तो यह है कि अभिषेक बच्चन ने अपनी पत्नी को जन्मदिन पर विश तक नहीं किया। उन्होंने ऐश्वर्या राय के लिए एक भी पोस्ट शेयर नहीं की। एक्टर की इस बात से फैंस और भड़क गए, साथ ही तलाक की अफवाहों को भी खूब हवा मिली। बता दें कि अभिषेक बच्चन का नाम लगातार निम्रत कौर संग जुड़ रहा है।