Abhishek Bachchan ने बताया मेरी मां जया बच्चन असल ज़िंदगी में बिल्कुल वैसी ........

अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म "घूमर" को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक्टर ने हाल ही में अपनी टीम के साथ जूम से खास बातचीत की और फिल्म जुड़ी जानकारी साझा की। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अभिषेक के साथ घूमर से सैयमी, आर बालकी मौजूद रहे । ऐक्टर ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई खुलासे किए। जब अभिषेक से पूछा गया की उनकी मां जया बच्चन असल जीवन में भी इतनी ग़ुस्सैल हैं तो अभिषेक ने बड़ा ही मजेडर जवाब दिया, एक्टर ने कहा कि बिल्कुल नहीं मेरी मां बिल्कुल भी वैसी नहीं है और सबकी एक पर्सनल बाउंड्री होती है इसे पार नहीं करना चाहिए।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited