I Want To Talk की शूटिंग के बीच बेटी आराध्या को याद करके रोने लगे थे अभिषेक बच्चन

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अभिषेक बच्चन की फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' हाल ही में रिलीज हुई है। लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई। अभिषेक बच्चन की मूवी पिता और बेटी के रिश्ते से जुड़ी हुई है। हाल ही में इस फिल्म के डायरेक्टर शूजित सरकार ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान कुछ सीन शूट करते वक्त अभिषेक बच्चन भावुक हो गए थे। दरअसल, ये सीन पिता और बेटी से जुड़े हुए हैं। बता दें कि अभिषेक बच्चन इस वक्त अपने करियर से इतर ऐश्वर्या राय संग लगातार लग रही तलाक की अटकलों के कारण चर्चा में हैं।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited