'मेरी दोबारा शादी कब हो रही है?' ऐश्वर्या राय संग तलाक की खबरों के बीच वायरल हुई अभिषेक की पोस्ट
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अभिषेक बच्चन और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के तलाक की अटकलें लगातार लग रही हैं। अभिषेक बच्चन को लेकर खबरें आ रही हैं कि उन्होंने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय को धोखा दिया है। लेकिन बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। साल 2014 में भी उनके और ऐश्वर्या राय के तलाक की खबरें उठी थीं। उन खबरों के बीच अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था, "ठीक है, मुझे लग रहा है कि मैं तलाक लेने वाला हूं। मुझे ये बताने के लिए आप सबका शुक्रिया। लेकिन क्या आप लोग मुझे ये भी बता देंगे कि मेरी दोबारा शादी कब हो रही है?"