Actor-Director Satish Kaushik की अचानक हुई मौत ने सबको चौंका दिया. शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गई थी लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. सतीश कौशिक की मौत की जांच कर रही पुलिस 11 फरवरी को दिल्ली के उस फार्म हाउस पहुंची जहां कौशिक मौत से एक दिन पहले होली पार्टी में शामिल हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को फार्म हाउस की तलाशी में कुछ दवाइयां मिली हैं. पुलिस फार्म हाउस के मालिक से पूछताछ करना चाहती थी, लेकिन वो फरार बताया जा रहा है.