Adbhut Trailer: Diana Penty कर रही है काला जादू, खोज कर निकाल पाएंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी !
नवाजुद्दीन शाह और डायना पेन्टी की अपकमिंग फिल्म 'अद्भुत' का ट्रेलर आ गया है। थ्रीलर और ड्रामा का बेजोड़ मिश्रण ये फिल्म आपको एक मिनट के लिए भी पलक नहीं झपकाने देगी। फिल्म की कहानी एक कपल की है जो ऐसे घर में रह रहे हैं जहां चीजे बिल्कुल भी ठीक नहीं है। इसका पता लगाने के लिए कपल नवाजुद्दीन डिटेक्टिव को हायर करते हैं जिसके हाथ डायना पेन्टी के खिलाफ सबूत लगता है। फिल्म सोनी लिव पर स्ट्रीम होने जा रही है 15 सितंबर रात 8 बजे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited