Adhoori Daastan: टीवी एक्टर शरद मल्होत्रा का Mahika Shah संग म्यूजिक वीडियो हुआ रिलीज, कमाल लगी कैमिस्ट्री

हालिया रिलीज वीडियो 'अधूरी दास्तान' में महिका शाह अपने शानदार डेब्यू से इन दिनों चर्चा का विषय बन गई हैं। मुंबई के फोनिक्स पैलेडियम मॉल में इस गाने के प्रमोशन के लिए महिका शाह और शरद मल्होत्रा एक साथ नजर आयें। मोहसिन खान द्वारा निर्देशित इस म्यूजिक वीडियो में महिका शाह और टेलीविजन दुनियां के चहेते सितारे शरद मल्होत्रा ने बेहतरीन लोकेशन पर शूट किया है। यहां इस पर एक नजर डालते हैं।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited