Bigg Boss के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठती हैं राखी सावंत? आदिल दुर्रानी ने लगाया आरोप
बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली राखी सावंत इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है। आदिल दुर्रानी और राखी सावंत के बीच का झगड़ा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों एक-दूजे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते नहीं थक रहे हैं। जहां बीते दिन राखी सावंत ने आदिल पर आरोप लगाया कि उन्होंने मारपीट करके एक्ट्रेस से इस्लाम कबूल कराया था। वहीं अब आदिल दुर्रानी ने राखी सावंत के सिलसिले में इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस पर की पलटवार किये। आदिल दुर्रानी का कहना है कि राखी सावंत के कारण उनका परिवार बर्बाद हो गया है। आदिल दुर्रानी यहीं नहीं रुके। उन्होंने राखी सावंत पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह बिग बॉस के नाम पर लोगों से पैसे लेती हैं और उन्हें वापिस तक नहीं करती हैं। बता दें कि राखी सावंत के खिलाफ अब उनकी सहेली राजश्री ने भी शिकायत दर्ज कराई है, साथ ही एक्ट्रेस को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited