Exclusive: अदिति राव हैदरी ने संजय लीला भंसाली को दिया बिब्बोजान की सफलता का क्रेडिट
संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। सीरीज में अदिति राव हैदरी ने बिब्बोजान का कैरेक्टर प्ले किया है। उनके काम को लोगों ने खूब पसंद किया है। अदिति ने अपने इंटरव्यू में बिब्बोजान की सफलता का क्रेडिट निर्देशक संजय लीला भंसाली को दिया। एक्ट्रेस ने कहा कि मैं वैसे-वैसे करती हूं जैसे डायरेक्टर कहते हैं इसलिए मेरे अंदर इस टैलेंट को निकालने वाले संजय सर थे। वो हमारी सिनेमा के प्राइड हैं। मैंने उनसे सबको सीखा है। उनके साथ काम करना ही मेरे लिए बड़ी बात है। सीरीज में भी छह लीड एक्ट्रेसेस हैं और आप देखिए हर एक की अपनी जर्नी है। बिब्बोजान का कैरेक्टर मेरे साथ हमेशा रहेगा। हीरामंडी में अदिति के साथ मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल, संजीदा शेख और सोनाक्षी सिन्हा ने अहम भूमिका निभाई हैं।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited