टीवी के मशहूर एक्टर आदित्य देशमुख हाल ही में सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, आदित्य देशमुख ने 'सुहागन' को अचानक अलविदा कह दिया है। उनका कहना है कि वह पहले ही इस शो को छोड़ना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं कर पाए थे और इसके चक्कर में उन्हें कई प्रोजेक्ट्स को भी गंवाना पड़ा। आदित्य देशमुख ने सेट पर सही बर्ताव न होने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही आदित्य देशमुख ने बताया कि 'सुहागन' के कारण ही उनके हाथ से रणबीर कपूर की 'रामायण' भी निकल गई। उन्होंने इस बात को टेली टॉक संग इंटरव्यू में जाहिर किया।