Aditya Narayan के फोन फेकने वाले कांड पर कॉलेज छात्र का आया बयान, कहा मेरी गलती नहीं थी

aditya narayan's slap controversy: आदित्य नारायण हाल ही में बिलासपुर के भिलाई में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान एक छात्र को मारने के बाद सुर्खियों में आए थे। गायक ने उसका फोन भी छीन लिया और उसे दर्शकों के बीच फेंक दिया। बढ़ते विवाद के बीच टेली टॉक इंडिया ने उस छात्र को ढूंढ निकाला, जिसका नाम लवकेश चंद्रवंशी है। छात्र का कहना है की सभी की तरह मैंने भी आदित्य को फोटो क्लिक करने के लिए फ़ोन दिया, लेकिन बेमतलब में उन्होंने मेरे हाथ पर माइक मारा और फ़ोन फेंक दिया।