Adnaan Shaikh की सरेआम खुली पोल-पट्टी, भाई के साथ-साथ बहन ने भाभी आयशा का भी खोला राज

'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम अदनान शेख इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं। अदनान शेख अपनी बहन आयशा शेख द्वारा दर्ज कराए गए केस के कारण चर्चा में आ गए हैं। वहीं हाल ही में उन्होंने टेली टॉक/टाइम्स नाउ को इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपने भाई की एक-एक करतूतें बयां कीं। इफ्फत शेख ने बताया कि अदनान शेख उनकी पढ़ाई के खिलाफ थे और उन्हें रोकने के लिए वह उनपर हाथ तक उठा चुके हैं। अदनान शेख के बारे में उनकी बहन ने बताया कि उन्होंने बहन के तलाक के पेपर्स तक लीक कर दिये थे। इफ्फत शेख ने ये तक बताया कि अदनान की पत्नी आयशा शेख ने भी उन्हें कॉल करके कहा था कि अब तुम्हारा भाई तुम्हें फूटी कौड़ी भी नहीं देगा।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited